नंदीशाला – बेसहारा बैलों के संरक्षण का केंद्र
नंदीशाला का निर्माण कार्य सन् 2017 में शुरू किया गया था एवं इसका विधिवत उद्घाटन श्री प्रमोद जैन (भाया) गोपालन एवं खनिज मंत्री राजस्थान सरकार एवं श्री भंवरलाल शर्मा विधायक द्वारा 19.9.2019 द्वारा किया गया था इस नंदीशाला के निर्माण में श्याम सुन्दर मित्तल की भूमिका अहम् रही है आज दिनांक 05.03.2025 को 808 नंदीयों को संधारित किये जा रहा हैं एवं 400 से ज्यादा पेड़ पीपल एवं बड़ के पेड़ लगाये हुए है जो किशोर अवस्था में है
🚩 नंदी सेवा – धर्म और करुणा की सच्ची पहचान! 🙏