ब्लॉक स्तरीय नंदीशाला – – बेसहारा बैलों के संरक्षण का केंद्र
ब्लॉक स्तरीय नंदीशाला का निर्माण कार्य सन् 2022 में शुरू किया गया था जिसमे 90% राशि राज्य सरकार के सहयोग से लगाई गई थी एवं 10% राशि श्री गौशाला समिति सरदारशहर ने लगाई थी इसमें आज दिनांक 05.03.2025 को 284 नंदीयों को संधारित किये जा रहा हैं इसकी स्थापना में श्री सुशील कुमार जैसनसरिया कि महत्वपूर्ण भूमिका रही है
🚩 नंदी सेवा – मानवता, धर्म और करुणा का प्रतीक! 🙏