गौ सेवा ही परम सेवा
श्री गौशाला समिति कि स्थापना विक्रम संवत 1972 ईस्वी सन् 1915 में श्री मघराज जी जालान द्वारा की गई थी प्रथम अध्यक्ष श्री शिव नारायण जी चौधरी एवं मंत्री श्री कन्हैया लाल जी करनानी थे यह सरदारशहर की सबसे पुरानी संस्था हैं गौशाला वर्तमान में 4 प्रकल्पो में चलाई जा रही है. श्री गौशाला समिति का पुराना नाम गउशाला था सन् 1958 में रजिस्ट्रेशन एक्ट बना तो 1962 में रजिस्ट्रेशन हेतु प्रार्थना पत्र जयपुर में दिया इस बात पर एतराज होने से श्री गौशाला समिति सरदारशहर नाम रखकर रजिस्ट्रेशन करवाया गया गउशाला के नाम से पुराने दस्तावेज अभी समिति के पास रिकार्ड सहित उपलब्ध है इन सभी व्यवस्थाओं में श्री रामेश्वरलाल जी जैसनसरिया की अहम् भूमि रही है ।
गौशाला परिसर :-
गौशाला परिसर कि भूमि 82400 दरगज में हैं जो श्री गौशाला समिति की प्रथम इकाई हैं इसमें आज दिनांक 05.03.2025 को 1603 गौवंश संधारित किये जा रहे हैं एवं करीब-करीब परिसर में नव निर्माण आज के युग के अनुसार हो चूका हैं गौशाला परिसर को आधुनिक करने में श्री चिरंजीलाल जी जैसनसरिया को अहम् भूमिका रही है
🚩 गौ सेवा – धर्म और मानवता की सच्ची पहचान! 🙏